कोटा मंडल ने इस वित्तीय वर्ष 7.274 मिलियन टन माल का किया लदान 

कोटा मंडल ने इस वित्तीय वर्ष 7.274 मिलियन टन माल का किया लदान 

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में फरवरी माह में 0.625 मिलियन टन माल लदान 68.39 करोड़ मालभाड़ा आय अर्जित किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई मालभाड़ा आय 57.99 करोड़ की तुलना में 17.94 प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के ग्यारह महीनों में यानि अप्रैल से फरवरी, 2023 तक 7.274 मिलियन टन माल लदान किया जिससे 839.72 करोड़ मालभाड़ा आय अर्जित हुआ। 

मालवीय ने बताया कि हर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि अप्रैल माह में 0.646 मिलियन टन, मई में 0.698 मिलियन टन, जून में 0.661 मिलियन टन, जुलाई में 0.649 मिलियन टन, अगस्त में 0.700 मिलियन टन, सितम्बर में 0.697 मिलियन टन, अक्टूबर माह में 0.614 मिलियन टन, नवम्बर माह में 0.588 मिलियन टन, दिसम्बर माह में 0.682 मिलियन टन, जनवरी माह में 0.713 मिलियन टन तथा फरवरी माह में 0.624 मिलियन टन माल लदान किया गया जिससे मालभाड़ा आय क्रमशः 67.04 करोड़, 72.95 करोड़, 67.48 करोड़, 77.14 करोड़ , 79.40 करोड़ ,88.67 करोड़, 76.93 करोड़, 70.16 करोड़, 83.74 करोड़, 87.84 करोड़ तथा 68.39 करोड़ रुपए अर्जित हुआ। 

मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल में अप्रैल से फरवरी, 2023 तक 7.274 मिलियन टन माल लदान किया। जिसमे मालभाड़ा आय कमोडिटी वाइज लोडिंग में यूरिया 3.127 मिलियन टन से 312.43 करोड़, क्लिंकर 0.464 मिलियन टन से 42.17 करोड़ , सीमेंट 1.937 मिलियन टन से 150.82 करोड़, फूड ग्रेन 1.053 मिलियन टन से 209.43 करोड़, कंटेनर 0.240 मिलियन टन से 30.96 करोड़ और अन्य 0.452 मिलियन टन माल लदान से 93.92 करोड़ रुपये अर्जित किये।