बरेली: तालाब में तैरता मिला लापता छात्र का शव, हत्या की आशंका

बरेली: तालाब में तैरता मिला लापता छात्र का शव, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। घर से मोर्टिन लाने व दोस्त से मिलने की बात कहकर निकले छात्र का शव एक सप्ताह बाद खुर्रम गौटिया मजार के पीछे तलाब में मिला। उसके शव के कुछ दूर ही उसकी साइकिल भी तलाब में पड़ी हुई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

थाना बारादरी के जगतपुर काली मंदिर निवासी बरेली क्लब के कर्मचारी पान सिंह ने बताया कि 3 मार्च को उनका 22 वर्षीय बेटा लोकेश सिंह घर से मोर्टिन लाने और अपने दोस्त से मिलने की बात कहकर घर ने निकला और वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद भी जब लोकेश का पता नहीं चला तो उसकी थाना बारादरी में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। 

शुक्रवार को खुर्रम गौटिया स्थित मजार पर उर्स की तैयारी चल रही थी। मजार की रंगाई पुताई के साथ ही चंदा एकत्र किया जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक मजार के पीछे तलाब के पास लधुशंका करने गया तो उसे तलाब में शव दिखाई दिया। तुरंत ही उन लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। 

घटना की सूचना पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने शव को तलाब से निकलाया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और आखें खुली हुई और जीभ बाहर निकली थी। मृतक लोकेश के शव की पहचान उसके पिता पान सिंह ने की। उनका कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लोकेश बरेली कॉलेज से बीसीए सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था। उसका बड़ा भाई दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है।

जिस समय लोकेश सिंह के शव को तलाब से निकाला गया। उसकी मां मुन्नी देवी अपनी सुधबुध खो बैठीं। बेटे का शव देखकर वह कुछ देर के लिए अचेत हो गईं। उसके बाद दहाड़ मारकर रोने लगी और बार-बार कह रही थीं कि गरीब के बेटे को क्यों मारा हम गरीब थे, हमसे बेटे के बदले में रुपये ले लेते। सड़क पर मां के इस विलाप को देख कर सभी की आखें नम थीं।

साइकिल पड़ी थी शव के कुछ दूर, घुटनों तक था तलाब में पानी
जिस तरह से पुलिस को लोकेश का शव बरामद हुआ वह हत्या की तरफ इशारा करता है। तलाब तक साइकिल जाने का कोई रास्ता नहीं है। बीच में नाला और उसके बाद कुछ खाली जगह तब जाकर तालाब की शुरुआत होती है। उसमें उगी जलकुंदी तक आखिर वह साइकिल लेकर कैसे पहुंच गया। करीब तलाब के 20 कदमों के अंदर उसका शव। इस मामले में पुलिस हर विंदू पर जांच कर रही है।

जलकुंदी की बजह से नहीं दिखा सप्ताह भर तक लोगों को लोकेश का शव
लोकेश 3 मार्च से लापता था। परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे हर जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज भी उसके पिता ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए थे। बताया जा रहा है। वह बियावान कोठी तक साइकिल से गया था। जलकुंदी के कारण किसी को उसका शव नजर नहीं आया। बॉडी पानी में सात दिन तक पड़ी रहने के कारण फुल गई थी और वह पानी में उतराने लगी। जिस लोगों ने देख लिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: होली मिलकर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल