बरेली: होली मिलकर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

बरेली: होली मिलकर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मर दी। जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सतुईया खास निवासी तीरथराम और रामेश्वर दयाल मिलक थाना क्षेत्र के गांव क्यूरार में रिश्तेदार के यहां गमी की होली मिलने गए थे।

देर रात वहां से वापस आते समय नेशनल हाइवे औंध गांव जाने वाले कट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे डिवाइडर से टकराकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को बरेली एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान रामेश्वर दयाल की मौत हो गई। वहीं तीरथराम की हालत नाजुक बनी हुई है। रामेश्वरदयाल की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया पत्नी शकुंतला और चार छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: लव मैरिज से गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने ससुरालियों पर बोला धावा, लड़के और मां को लाठी-डंडों से जमकर पीटा