रुद्रपुर: होली खेल कर घर जा रहे सिडकुल कर्मी की सड़क हादसे में मौत
बुधवार की शाम को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

गदरपुर का रहने वाला है मृतक, परिवार में मचा कोहराम
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल कंपनी में बुधवार को होली खेल कर वापस घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंदनगर गदरपुर निवासी 33 वर्षीय राजू प्रसाद सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। बुधवार की दोपहर को वह सिडकुल स्थित अपने मित्रों के साथ होली खेलने के बाद शाम सात बजे घर लौट रहा था कि गदरपुर पुलिया नंबर चार के समीप सड़क पार करने के लिए खड़ा ही था कि अचानक तेज गति से आए ट्रक ने युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे वह छिटककर हाईवे पर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तालाश में जुट गई है। वहीं होली के दिन युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।