Video: मैं अपनी 30 बीघा जमीन फ्री दूंगा, सरकार बनाए मेडिकल कॉलेज'', बसपा विधायक ने किया ऐलान

Video: मैं अपनी 30 बीघा जमीन फ्री दूंगा, सरकार बनाए मेडिकल कॉलेज'', बसपा विधायक ने किया ऐलान

बलिया। यूपी के विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र पर चर्चा चल रही है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह का एक बयान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान विधायक उमाशंकर सिंह ने बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए 30 बीघा जमीन फ्री में देने की बात कही है। 

अपने इस घोषण का वीडियो ट्वीट करते हुए सपा विधायक ने लिखा, ''फ्री में दूंगा अपनी 30 बीघा जमीन, सरकार बनवाये मेडिकल कॉलेज, सरकार का दावा है कि बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु जमीन नहीं मिल रही है, बलिया जनपदवासियों की सेवा हेतु मैने सदन में घोषणा किया कि मैं अपनी स्वयं की 30 बीघा जमीन निशुल्क दूँगा, सरकार मेरी जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाये''।

बता दें कि बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से उमाशंकर सिंह बसपा के चुनाव चिन्ह पर जीतने वाले एकलौते विधायक हैं। बसपा से उमाशंकर सिंह ने साल 2011, 2017 और 2022 में जीत दर्ज की है। 2022 विधानसभा चुनाव में जहां बसपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया, ऐसे माहौल में भी उमाशंकर सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-प्रदर्शनी से प्रदेश की विकास की झांकी को देखा जा सकता है: राम चन्द्र प्रधान