लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार दावे कर रही है, लेकिन इन दावों के बीच अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पीजीआई थानाक्षेत्र के नेशनल डेयरी के समीप लुटेरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर सात लाख की नकदी और मोबाइल लूट लिया।

इस वारदात को अंजाम देकर लुटेरे घटनास्थल से फरार हो गए है। हालांकि, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। वृंदावन कॉलोनी निवासी अनिल तिवारी नगरनिगम के ठेकेदार हैं। पीड़ित ने बताया कि रविवार रात नौ बजे सेक्टर छह स्थित नेशनल डेयरी के समीप अपनी कार में बैठे हुए थे।

इसी बीच रामटोला का रहने वाला सनी अपने कुछ साथियों के संग लूट के इशारे से उनके पास पहुंचा और उन पर धारदार हथियार से वार कर लहुलूहान कर दिया। इसके बाद आरोपी गाड़ी में रखी सात लाख रुपये की नकदी और मोबाइल लूटकर घटनास्थल से फरार हो गए। राहगीरों की नजर उन पड़ी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

थाना प्रभारी राना राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आस-पास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है मगर यह मामला मारपीट से जु़ड़ा है। फिलहाल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Breaking News: आईएस के सात आतंकियों को मृत्यु दंड, NIA Court के विशेष न्यायाधीश ने सुनाई सजा

ताजा समाचार