मुरादाबाद: पुलिस अकादमी में चोरी का प्रयास, पांच आरोपी गिरफ्तार

दो फरार, एसआई की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज

 मुरादाबाद: पुलिस अकादमी में चोरी का प्रयास, पांच आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी चोरों के निशाने पर हैं। सोमवार को सात युवक पुलिस अकादमी परिसर में घुस गए। चहारदीवारी लांघ रहे चोरों पर एक उपनिरीक्षक की नजर पड़ गई। चौकीदारों की मदद से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक भाग गए। एसआई की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा के अनुसार, उनकी तैनाती पुलिस अकादमी में है। सोमवार को करीब सवा 11 बजे सरकारी कार्य से वह सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे। कामकाज निपटाने के बाद वह सीएमओ कार्यालय से कुछ ही देर में बाहर निकले। तभी उनकी नजर युवक पर पड़ी, वे पुलिस अकादमी की चहारदीवारी लांघ रहे थे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस अकादमी के चौकीदारों को दी। उच्चाधिकारियों को भी बताया। कुछ ही देर में पुलिस कर्मियों ने प्रशासनिक भवन परिसर स्थित बंद आवासों को चारों तरफ से घेर लिया। 

आवासों की तलाशी ली गई। इस दौरान आवास के दरवाजे व खिड़की टूटी मिली। आवासों में सात संदिग्ध युवक मिले। उन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पांच युवकों को मौके पर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान अशोक निवासी दसवां घाट, आकाश गुप्ता निवासी तारों वाली गली बंगला गांव, सोनू निवासी बंगला गांव, सोनू निवासी मीरपुर साईं अस्पताल के सामने मिलन विहार, मझोला व राजीव निवासी मनोकामना मंदिर के पास ताड़ीखाना, सिविल लाइन के रूप में हुई। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ हो रही है।

दो माह में तीसरी बार चोरी
मुरादाबाद। पुलिस अकादमी में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। दो माह में चोरी की तीन घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। एक पखवारे पहले पुलिस अकादमी के अफसर मेस में घुसे चोरों से पुलिस अकादमी के कर्मचारियों की मुठभेड़ हो गई थी। बीते पांच वर्ष में पुलिस अकादमी में चोरी की करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अकादमी में सिलसिलेवार चोरी एक तरफ जहां गुरुकुल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। पुलिस अकादमी में चोरी सिविल लाइंस पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पंचायत सहायक के फर्जी आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की होगी जांच