मुरादाबाद : सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी से साइबर ठग ने 54,000 रुपये ठगे
बीमा प्रीमियम में 10 प्रतिशत छूट का हवाला देकर घटना को दिया अंजाम, नोएडा से सिविल लाइंस पुलिस में केस ट्रांसफर, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में रहने वाले एक सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसकर उनके 54,000 रुपये ठग लिए। चार वर्ष पूर्व नोएडा पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। केस ट्रांसफर होने के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने घटना संज्ञान लिया है। नोएडा में दर्ज ठगी के केस की जांच सिविल लाइंस पुलिस ने शुरू कर दी है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में पटपट सराय के रहने वाले डीके गुप्ता के अनुसार, वह सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा एक में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से वर्षों पहले उन्होंने एक पॉलिसी क्रय की थी। पॉलिसी का वार्षिक प्रीमियम 60,000 रुपये था। 20 मई 2019 को उन्हें प्रीमियम का भुगतान करना था। चार मई को वह आस्ट्रेलिया में थे। तभी एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली लड़की ने प्रीमियम जमा करने को कहा।
13 मई 2019 को सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी के मोबाइल फोन पर दोबारा कॉल आई। कॉल भारत से की गई थी। कॉलर ने कहा कि यदि वह अपना प्रीमियम 15 मई 2019 से पहले किसी सरकारी बैंक के माध्यम से जमा करेंगे, तो उन्हें 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रीमियम राशि 60,000 की बजाय महज 54,000 रुपये ही जमा करने होंगे। 14 मई 2019 को बातचीत में कॉलर ने कहा कि यदि मुरादाबाद स्थित एसबीआई के खाते से आरटीजीएस द्वारा सीधे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के खाते में धनराशि जमा की गई, तो केवल सिर्फ 54,000 रुपये ही जमा करने होंगे। प्रीमियम में छूट मिलने के लालच में सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी ठगों के जाल में फंस गए।
एसबीआई के खाते से उन्होंने प्रीमियम का भुगतान कर दिया। रुपये के ट्रांजेक्शन में 590 रुपये आरटीएस चार्ज भी कटा। एसबीआई ने संदेश भेजकर रकम ट्रांसफर होने की पुष्टि भी की। 17 मई 2019 को उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जब इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने कॉल करते हुए बकाया बीमा प्रीमियम का भुगतान करने को कहा।
पूछताछ में बीमा कंपनी कर्मी ने यह भी बताया कि छूट जैसी कोई स्कीम नहीं चल रही। उन्होंने नोएडा पुलिस को तहरीर दी। लंबी जांच के बाद नोएडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का केस दर्ज कर मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में ट्रांसफर कर दिया। इस संबंध में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि ठगी का केस नोएडा में दर्ज हुआ है। चूंकि घटना स्थल मुरादाबाद में है, ऐसे में केस सिविल लाइंस थाने में ट्रांसफर हुआ है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : MP-MLA कोर्ट से अब्दुल्ला आजम को झटका, सजा के खिलाफ अपील हुई खारिज