मुरादाबाद : 'अगला लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम दुनिया का होगा'
जिला प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया
भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई जिला बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय बुद्धि विहार में मंगलवार को जिला बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मुख्य वक्ता जिला प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि अगला लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम दुनिया का होगा। क्योंकि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि नरेंद्र मोदी को देश आगे भी प्रधानमंत्री देखना चाहता है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी की है लोकसभा चुनाव की तैयारी और प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित करने में अभी से जुट जाएं। सभी अपने बूथ को और सशक्त बनाने में लग जाएं। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने जिला प्रभारी सुरेंद्र नागर को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उन्होंने पदाधिकारियों से बूथ को सशक्त करने की अपील की।
आईटी विभाग के संयोजक आदित्य ने सरल ऐप्स और व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप और इससे जुड़े अन्य कार्यों की जानकारी दी। जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका ने कहा कि नगर निकाय एवं लोकसभा मतदाता सूची के अंतर्गत बूथ कार्यसमिति पन्ना प्रमुख बनाने पर जोर देना होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा और मंडलवार कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया है। संचालन जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी ने किया जबकि राजन विश्नोई ने आभार जताया। कार्यशाल में जिला महामंत्री हरज्ञान सिंह, कमल प्रजापति, सचिन चौधरी, गजेंद्र चौधरी, अरुण पंडित, चकित चौधरी, अनूप सिंह, नवीन चौधरी, देवराज सिंह जाटव, अमन ठाकुर, डॉ. राम किशोर सिंह, मयंक अग्रवाल, जीवन सिंह, राजपाल सिंह प्रजापति, रमन भूषण, अखिलेश विश्नोई, मनोज चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वाल्मीकि बस्ती बंगला गांव में थाने के निर्माण लेकर जताया विरोध, चेतावनी दी