नैनीताल: चड़वा ना मिलने पर शनि देव की मूर्ति को किया खंडित

नैनीताल: चड़वा ना मिलने पर शनि देव की मूर्ति को किया खंडित

नैनीताल, अमृत विचार। धामपुर बैंड स्थित शनिदेव मंदिर में जब एक नशेड़ी को चड़वा नहीं मिला तो उसने शनि देव की मूर्ति पर ही वार कर मूर्ति को खंडित कर दिया, जिससे स्थानीय निवासी की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंची।

सोमवार शाम जब शनि देव की मूर्ति मंदिर में खंडित पाई गई तो नगर पालिका के सभासद द्वारा पुलिस को घटना क्रम की तहरीर दी गई, पुलिस ने फुर्ती दिखते हुए नशेड़ी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी का नाम नवीन उर्फ जॉनी बताया जा रहा है और वह तल्लीताल स्थित बूचड़खाने का रहने वाला है। पुलिस ने जॉनी को हल्द्वानी रोड से गिरफ्तार किया है।

बात दें की नवीन मंदिर के चड़ावे से अपना गुजारा करता था और जब से लोग दान पेटी में चड़ावा चड़ाने लगे तो आरोपी ने गुस्से में आकर मूर्ति पर पत्थर से वार किया जिस कारण मूर्ति खंडित हो गयी। अब आरोपी को मैजिस्ट्रेट के सामने ले जाने की तैयारी चल रही है। 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे