अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह 17 मार्च को होगा आयोजित
130 सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह 17 मार्च को आयोजित होगा।
इसमें स्नातक, परास्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए छात्रों को करीब 130 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल द्वारा परास्नातक छात्र-छात्राओं को कुल 77 स्वर्ण पदक व कुलपति द्वारा स्नातक छात्रों को 36 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। वहीं दान स्वरूप 12 स्वर्ण पदक कुलाधिपति एवं कुलपति द्वारा स्नातक के 5 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। इस दीक्षांत समारोह में 97 छात्रों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जायेगी। परिसर के स्नातक के 563 व परास्नातक के 706 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जायेगी। दूसरी ओर उपाधि धारक छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में उपाधि एवं वेशभूषा उत्तरीय का वितरण 15 मार्च से 16 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक की जायेगी। प्रवेश परीक्षा भवन में वेशभूषा उत्तरीय व परीक्षा विभाग से उपाधि छात्रों को प्रदान की जायेगी। उपाधि प्राप्ति हेतु छात्रों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागों को सूचित कर दिया है।
ये भी पढ़ें -ई-रिक्शा में गहने और रुपयों से भरा बैग भूली महिला, हरदोई पुलिस ने एक घंटे में ढूंढकर दिलाया वापिस