पड़ताल: अयोध्या के 1792 स्कूलों में कंडम हो चुके हैं अग्निशमन यंत्र, लगी आग तो हो सकता है बड़ा कांड

पड़ताल: अयोध्या के 1792 स्कूलों में कंडम हो चुके हैं अग्निशमन यंत्र, लगी आग तो हो सकता है बड़ा कांड

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अग्निशमन यंत्र केवल सजावटी रह गए हैं। जिले के करीब 1792 स्कूलों में लगे यह यंत्र 12 साल से अधिक पुराने हैं। अधिकतर स्कूलों में रखे अग्निशमन यंत्र कंडम हो चुके हैं तो कहीं आज तक रिफिलिंग ही नहीं कराई गई। सोमवार को 'अमृत विचार' की पड़ताल में स्कूलों में आग से बचाव की व्यवस्था का सच सामने आया। 

सोहावल संवाददाता के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में रसोई की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले अग्निशमन यंत्रों के सिलेंडर विद्यालयों तक पहुंचे लेकिन रसोई तक नहीं पहुँच पाए। यह बन्द कमरों में सजावट का सामान बन कर धरे रह गये। इनकी उपयोगिता कहीं समझी ही नहीं गयी। 

सोमवार को की गई पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय सुचित्तागंज द्वितीय में सिलेंडर की जगह एक कमरे में ही मिली तो यही के कंपोजिट विद्यालय प्रथम में अग्नि शमन यंत्र का एक सिलेंडर रसोई में रखा मिला। द्वितीय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सिंह सबिता ने बताया यंत्र को आये वर्ष भर से ज्यादा हो गया लेकिन कभी इसकी जरूरत नही पड़ी न लग पाया। रिफिलिंग भी नहीं हुई।

ty
अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय सुचित्तागंज में ऐसे पड़ा है अग्निशमन यंत्र


पूराबाजार संवाददाता के साथ पूरा बाजार परिषदीय विद्यालयों में पिछले सत्र में अग्निशमन यंत्र लगाए गए थे। जिसकी रिफिलिंग अभी नहीं हुई है। जिसके चलते अग्निशमन यंत्र बेकार साबित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय कर्मा कोडरी में अग्निशमन यंत्र प्रधानाध्यापक कक्ष में लगाया गया है। रसोई में नहीं लगाया गया है। 

उसकी रिफिलिंग भी नहीं कराया गया है। यही हाल प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर सरधा का भी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर साधन के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि पिछले सत्र में अग्निशमन यंत्र लगाया गया था जिसकी रिफिलिंग कराना है।

मवई संवाददाता के अनुसार विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत बसौढ़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय अग्निशमन यंत्र कंडम मिला। रसोइयोंं ने ऑफिस का ताला खोला जहां पर जर्जर अवस्था में अग्निशमन यंत्र पाया गया।वही मानापुर विद्यालय में बच्चों के कक्षा में रखा मिला, प्राथमिक विद्यालय गोड़ियन पुरवा में बिना रिफिलिंग का अग्निशमन यंत्र पाया गया। प्राथमिक विद्यालय जबरवापुर में एक अग्निशमन यंत्र रसोई घर में मिला। प्राथमिक विद्यालय मवई में ऑफिस की अलमारी पर अग्निशमन यंत्र मिला। 

मिल्कीपुर संवाददाता के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में आग से बचाव के लिए शासन द्वारा फायर सिलेंडर की व्यवस्था रसोईघर में रखने के लिए जरूर की गई है लेकिन फायर सिलेंडर रसोई घर से दूर अन्य कमरों में रखा गया है। प्राथमिक विद्यालय गोरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढा, प्राथमिक विद्यालय इनायत नगर सहित दर्जनों विद्यालयों में फायर सिलेंडर रसोई घर के निकट नहीं पाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ा के रसोई घर में ताला लटक रहा था।

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है यंत्र दुरूस्त रखें। यंत्रों की व्यवस्था 2009 में कराई गई थी। जिसमें काफी पुराने हो चुके हैं। एक सप्ताह में रिफिलिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं ...संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गांव की महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए चलाया अभियान, छात्राओं ने रखे विचार