बहराइच: लेखपाल ने घर बुलाकर महिला के साथ की छेड़खानी, पीड़िता ने की शिकायत

बहराइच: लेखपाल ने घर बुलाकर महिला के साथ की छेड़खानी, पीड़िता ने की शिकायत

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को लेखपाल ने वरासत में नाज दर्ज कराने के लिए घर बुलाया। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने घर पर बुलाकर छेड़ छाड़ किया। पीड़ित ने लेखपाल को नामजद करते हुए तहरीर दी है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम कोटवा के लेखपाल अनुज कुमार हैं। पड़ोस के गांव निवासी महिला का कहना है कि उसके पति की मौत 25 मई को हो गई थी। ऐसे में उसकी बेटी और उसके नाम जगह का वरासत होना चाहिए। इसके लिए उसने लेखपाल को कागज दिया था। 

महिला का कहना है कि नानपारा नगर में रह रहे लेखपाल ने रविवार को उसे कमरे पर बुलाया। महिला लेखपाल के घर पहुंची। महिला का कहना है कि कागजात पहले का गायब होने की बात लेखपाल ने कही। इसके बाद लेखपाल ने उसका शरीर को पकड़ कर छेड़छाड़ किया। 

महिला किसी तरह शोर मचाते हुए बाहर निकली। इसके बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर महिला ने सोमवार को एसपी को पत्र दिया है। इस मामले में कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास महिला का पत्र नहीं आया है। पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े:-अयोध्या: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़की आम आदमी पार्टी, किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर