मुरादाबाद: आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कहा- उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द किया जाए रिहा
By Priya
On
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, जोकि पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में अल्ताफ अली, गुड़िया खान, शिवकुमार, दारा अली और खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए ‘बदलाव के दौर’ से गुजर रहा: केंद्रीय मंत्री शेखावत