लोकतंत्र बचाने लोगों को सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ना होग: मल्लिकार्जुन खड़गे
7.jpg)
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘अलोकतांत्रिक’होने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा। वह कांग्रेस के तीन दिवसीय 85वें पूर्ण अधिवेशन के समापन पर जोरा गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
खड़गे ने कहा, ''केंद्र में मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक नहीं है। यह सरकार जनता के लिए काम नहीं करती है। यह सरकार केवल अपनी तानाशाही चलाती है।'' उन्होंने कहा, ''हम वहां (संसद में) गरीबों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। मेरा भाषण और राहुल जी का भाषण हटा दिया गया। हमने किसी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, हमने सिर्फ अडाणी के बारे में सवाल पूछा था।''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''2004 से पहले अडाणी की संपत्ति तीन हजार करोड़ रुपये थी जो 2014 में 50 हजार करोड़ रुपये हो गई। 2021 से 2023 तक यह 13 गुना बढ़ी। आप बताएं कि यह कौन सा जादू है। अडाणी को आपने जो मंत्र दिया है, कृपया हमें भी बताएं।'' उन्होंने कहा, ''कैसे एक रुपये ढाई साल में 13 या एक लाख से 13 लाख रुपये हो जाते हैं।'' खड़गे ने कहा कि ‘‘एक व्यक्ति के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया गया। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को इस तानाशाही के खिलाफ डटकर मुकाबला करना होगा।’’
ये भी पढ़ें- जांच एजेंसियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर दबाव बना रही केंद्र सरकार : प्रियंका गांधी