अयोध्या: राम पथ चौड़ीकरण के लिए सआदतगंज से नयाघाट तक हो चुके 800 मकानों के बैनामे, खाते में भेजा गया मुआवजा

अयोध्या: राम पथ चौड़ीकरण के लिए सआदतगंज से नयाघाट तक हो चुके 800 मकानों के बैनामे, खाते में भेजा गया मुआवजा

अयोध्या, अमृत विचार। सआदतगंज से नयाघाट तक बन रहे फोर लेन राम पथ चौड़ीकरण के लिए 800 मकानों का बैनामा हो चुका है। राम पथ पर 2200 दुकानें थीं जिन्हें मुआबजा दिया जा चुका है। एक-दो मकान विवादित हैं, जिसका जल्द ही निस्तारण करवाकर बैनामा करा लिया जाएगा। भुगतान हो जाने के बाद भूस्वामी और दुकानदार अपने मकान व दुकानों को तोड़ रहे हैं। 

यह बातें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने मीडिया से साझा कीं। उन्होंने बताया कि सहादतगंज से नयाघाट अयोध्या तक रामपथ की जद में आने वाली लगभग 2200 दुकानें थी जिनका मुआबजा दुकानदारों के खाते में पहुंच चुका है। इसके साथ लगभग 800 के आसपास बैनामे हो चुके हैं। एक-दो मकान विवादित हैं जिसका जल्दी निस्तारण करवा कर बैनामा कर दिया जाएगा। 20 से 25 मकानों का कार्य अभी बाकी है। जल्द से जल्द उसका भी कार्य पूरा हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कई जगहों पर यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अभी 10 जगह डक्ट निर्माण का कार्य चल रहा है। सभी मकान मालिकों और दुकानदारों को यह बता दिया गया है कि डक्ट निर्माण से पहले ही वे लोग अपने मकानों को बनवा लें, जिससे उनके मकान निर्माण में कोई बाधा ना उत्पन्न हो। इसलिए कि डक्ट बनते समय स्लोप देखना होता है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: घर जा रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन में दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत