रामपुर : एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

14 एटीएम कार्ड, चोरी की बाइक और अन्य सामान बरामद

रामपुर : एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रामपुर, अमृत विचार। धोखे से लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 14 एटीएम कार्ड,एक बाइक और छह चाबियां बरामद की हैं। दोनों आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

क्षेत्र में आए दिन एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसकी शिकायतें पुलिस अधीक्षक को मिल रही थीं। उसी के चलते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसी के चलते कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर गांधी समाधि के पास छापा मारकर दो युवकों को पकड़ा और  थाने ले आई। पुलिस को आरोपियों के पास एक तमंचा, 14 अलग-अलग बैंको के एटीएम व डेबिट कार्ड, एक चोरी की बाइक,छह चाबियां  मिली हैं।  पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से उनका चालान कर दिया गया।

कई लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार
 कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी एटीएम के आस पास घूमते रहते थे।उसके बाद सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका एटीएम बदलकर उनको खराब एटीएम दे देते थे। काफी समय से ऐसे आरोपियों को तलाश किया जा रहा था। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि उनके साथियों को भी तलाश किया जा रहा है साथ ही इन आरोपियों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया। इस बारे में  जानकारी हासिल की जा रही है।  अब तक लाखों रुपया बैंक से निकाल चुके हैं।    

गिरफ्तार आरोपी
1- कुलदीप पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम कुशालपुर ,थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर।
2 - जसविन्दर पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चन्दनपुरा थाना किलाखेडा जनपद ऊधमसिंहनगर।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

ताजा समाचार

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज