रामपुर: रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के पट्टीकला में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काशीपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। शनिवार को आगरा फोर्ट ट्रेन काशीपुर लाल कुआं रेलवे ट्रैक से सुबह 6:30 बजे गुजर रही थी। इस दौरान पट्टीकला के गांव घोसीपुरा निवासी जलीस उम्र 30 पुत्र जमील रेलवे ट्रैक पर चपेट में आ गया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने उसे रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में पड़ा देखा।काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक मंदबुद्धि था। एक डंपर पर परिचालक के रूप में काम करता था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लगाई वैक्सीन