बाजपुर: एक बीघा जमीन...आखिर कैसे चकबंदी के नाम पर प्रभावशाली के ड्राइवर की पुत्री के नाम पर चढ़ गई जमीन...

बाजपुर: एक बीघा जमीन...आखिर कैसे चकबंदी के नाम पर प्रभावशाली के ड्राइवर की पुत्री के नाम पर चढ़ गई जमीन...

बाजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा चकबंदी विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को दबाव में लेकर करीब एक बीघा भूमि अपने चालक की पुत्री के नाम दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ग्राम चकरपुर निवासी मोहम्मद हनीफ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि गांव मुड़िया मनी में उसकी लगभग एक बीघा जमीन है। आरोप है कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने चकबंदी विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों से सांठगांठ कर कृषि भूमि अपने चालक की पुत्री के नाम दर्ज करवा ली है।

तहसील से खतौनी निकलवाने पर उसे इस बारे में जानकारी मिली।पीड़ित ने कहा कि चकबंदी करने के लिए उसे कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। शिकायती पत्र की प्रति कुमाऊं मंडल आयुक्त, जिलाअधिकारी व बदोबस्त अधिकारी ऊधमसिंह नगर व एसडीएम बाजपुर को भी प्रेषित की गई है। वहीं, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बब्बू सैफी ने कहा है कि न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।