Video: हरदोई में ई-रिक्शा का पीछा कर डंडे बरसाते रहे कानून के रखवाले, चलाये थप्पड़  

Video: हरदोई में ई-रिक्शा का पीछा कर डंडे बरसाते रहे कानून के रखवाले, चलाये थप्पड़  

हरदोई, अमृत विचार। सरकार समय-समय पर पुलिस को आचरण सुधारने व लोगों से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश जारी करती है लेकिन सीएम योगी की पुलिस, मित्र पुलिस न बनने का मन बना चुकी है। जिले में ऐसा ही एक नजारा दिखाई पड़ा जिसमें थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर रोड पर गुरुवार को एक ई-रिक्शा चालक को पुलिस वाले ने काफी दूर तक डंडे से पीटते हुए दौड़ा लिया। एक खाकी वर्दीधारी रिक्शा में बैठा रहा जो ड्राइवर पर थप्पड़ चला रहा है। घटना की वजह का क्या थी यह तो पुलिसकर्मी न बता सका। लेकिन ई रिक्शा चालक को दौड़ाकर पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में योगी सरकार के उस आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं । जिसमें सरकार ने पुलिस से लोगों के साथ मृदु व्यवहार करने की सलाह कई बार दे चुकी है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

ये भी पढ़ें - कानपुर: बारात में डांस कर रहे दूल्हे के भाई की Heart Attack से मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां