वाराणसी : बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था योगी सेवक, पुलिस ने 6 हजार का काटा चालान

अमृत विचार, वाराणसी। जिले में एक युवक को बाइक पर योगी सेवक लिखवाना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक के बाइक का चालान काट दिया है। 6 हजार रुपये का चालान पुलिस ने काटा है। इस नंबर प्लेट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वाराणसी के भोजबीर चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी, तभी उधर से एक युवक बाइक से गुजर रहा होता है। पुलिस की नजर युवक की बाइक के नंबर प्लेट पर जाती है। जो कि भगवा रंग की थी और उस पर योगी सेवक लिखा था। यह देखते ही पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया।
6 हजार रुपये का चालान अंकित दीक्षित के नाम का काटा गया है। वहीं जब पुलिस इस बाइक का चालान काट रही थी,तभी इस बाइक के नंबर प्लेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर जमकर बयानबाजी भी कर रहे हैं,कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर के विकास को लगेंगे पंख, Link Expressway के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे के लिए 200 करोड़ प्रस्तावित