बरेली: अपने निर्धारित समय पर नहीं हो रहीं परीक्षाएं...छात्र परेशान, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बरेली,अमृत विचार। Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University में छात्रों को आ रहीं परेशानियों के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कुलपती को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व को सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो कि अपनी स्थापना काल से ही छात्र हीत, समाजहित व राष्ट्रहित में कार्य करता आ रहा है। इस क्रम में पदाधिकारियों ने अपनी तीन मांगे रखी हैं।
उन्होंने आगे कहा विश्वविद्यालय में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर नहीं कराई जा रही हैं। जिस कारण से विद्यार्थी परेशान है। साथ ही विद्यालय का परीक्षा शुल्क प्रति विषय 1200 रूपय किया जा रहा है जब की पूर्व में यह सभी विषयों का शुल्क 1200 था। उन्होंने आगे कहा छात्रावास में खाने से लेकर पीने के पानी की बहुंत समस्या है। जिससे छात्र परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: सामान्य ऑपरेशन से बेहतर साबित हो रही एंडोस्कोपी, मरीज को ज्यादा रक्तस्राव भी नहीं होता