हल्द्वानी: सात राज्य और 360 साइबर क्रिमिनल, पकड़ने निकले 30 पुलिस वाले

आईजी के निर्देश पर दो इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रवाना की गईं दो टीमें

हल्द्वानी: सात राज्य और 360 साइबर क्रिमिनल, पकड़ने निकले 30 पुलिस वाले

सात राज्यों के 360 अभियुक्तों पर दर्ज हैं दो जिलों में कुल 241 केस

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के दो जिलों से करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए दो टीमें सात राज्यों को रवाना हो चुकी हैं। इन सात राज्यों में कुल 360 पेशेवर साइबर क्रिमिनल है, जिन्हें पकड़ कर लाने की जिम्मेदारी दो टीम में बंटे 30 पुलिस वालों पर हैं। 

आईजी कुमाऊं डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में साइबर क्राइम और क्रिमिनल को काबू करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम इंस्पेक्टर पूरन राम आगरी के नेतृत्व में काम करेगी। जिसमें पांच एसआई, एक हेड कांस्टेबल और आठ कास्टेबल समेत कुल 15 लोग होंगे।

इस टीम को गण राज्य बिहार, पंश्चिमी बंगाल, उड़ीसा और असम भेजा गया है। जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर नीरज चौधरी करेंगे। इनकी टीम में छह एसआई, नौ कांस्टेबल समेत कुल 15 लोग होंगे और इस टीम को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के लिए रवाना गया है।

आईजी ने बताया कि ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में साइबर क्राइस से जुड़े कुल 241 केस पंजीकृत किए गए हैं और इन मामलों में 360 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी है। बहरहाल, सबसे ज्यादा 114 साइबर क्रिमिनल पश्चिम बंगाल में दुबके हैं और 30 पुलिस वालों पर इन 360 लोगों को गिरफ्तार कर लाना बड़ी चुनौती है। 

यह भी पढ़ें: नैनीताल: 18 मार्च को चुने जाएंगे बार काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

ताजा समाचार

1100 ट्रांसफार्मरों में मिलीं कमियां, मरम्मत शुरू; Kanpur में KESCO की अलग-अलग टीमों ने ट्रांसफार्मरों की जांच की...
Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद
Kanpur: खोद कर छोड़ दीं सड़कें, धूल फांक रही जनता; पाइप लाइन डालने के लिए मिट्टी खोदकर भूले, लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी
कानपुर में पति ने तलाक दिए बिना की दूसरी शादी: रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव
Pahalgam Attack: अरिजीत सिंह के बाद अब श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट, हमले पर जताया दुख
Bareilly: जिलाध्यक्ष एजाज अहमद पर FIR, पहलगाम हमले पर की थी अभद्र टिप्पणी