लखीमपुर से हरदोई के लिए सीधी बस सेवा शुरू, जानिए कितने बजे होगी रवाना
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लखीमपुर से हरदोई के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इससे जनपद वासियों को हरदोई जाने के लिए सीधी बस मिलेगी। यह बस रात आठ बजे गोला बस अड्डे से चलकर रात नौ बजे लखीमपुर आकर रात में रूकेगी। दूसरे दिन सुबह 07:30 पर हरदोई के लिए रवाना होगी।
लखीमपुर डिपो के केंद्र प्रभारी नफासत अली ने बताया कि अभी तक हरदोई के लिए सीधी बस सेवा न होने की वजह से जिलेवासियों को दूसरे वाहनों से जाना पड़ता था। मगर, अब लखीमपुर बस अड्डे से ही हरदोई के लिए सीधी बस मिलेगी।
यह बस मैगलगंज से पिहानी होकर दोपहर 12 बजे हरदोई बस अड्डा पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 13:40 पर हरदोई से लखीमपुर के लिए रवाना होगी। यह बस शाम छह बजे लखीमपुर आकर रात सात बजे गोला पहुंचाएगी।
गोला से हरदोई वाया लखीमपुर
स्टेशन – प्रस्थान
गोला- 08:00 रात
लखीमपुर नाइट स्टापेज
लखीमपुर- 07:30 सुबह
मैगलगंज- 10:15
पिहानी- 11:20
हरदोई – 12:00
हरदोई से गोला वाया लखीमपुर
हरदोई- 13:40
पिहानी-13:50
मैगलगंज- 15:15
लखीमपुर- 18:00
गोला- 19:00
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ विवाद तो ससुराल में ही युवक ने फांसी लगाकर दी जान
