1100 ट्रांसफार्मरों में मिलीं कमियां, मरम्मत शुरू; Kanpur में KESCO की अलग-अलग टीमों ने ट्रांसफार्मरों की जांच की...
कानपुर, अमृत विचार। केस्को की अलग-अलग टीमों ने वितरण ट्रांसफार्मरों की जांच की तो करीब 1100 ट्रांसफार्मरों में गड़बड़ी मिली है। केस्को उनको सुधारने में जुट गया है, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली की समस्या न गुजरना पड़े।
केस्को के शहर में सात हजार से अधिक वितरण ट्रांसफार्मर और 194 पोटेंशियल ट्रांसफार्मर लगे हैं। केस्को अधिकारियों के मुताबिक बीते वित्तीय वर्ष में 349 वितरण और दो पोटेंशियल ट्रांसफार्मर खराब हुए थे, जबकि इससे पहले वित्तीय वर्ष में 373 वितरण और चार पोटेंशियल ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए थे। इन ट्रांसफार्मरों की वजह से लाखों उपभोक्ताओं को दिन के साथ ही रात को भी बिजली संकट का काफी सामना करना पड़ा था।
इस बार बीते वर्ष की तरह हालात न हो सके, इसलिए केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल पहले से ही सजग हो गए हैं। उन्होंने ट्रांसफार्मरों की अलग-अलग टीमों से जांच कराई। जांच टीमों को करीब 1100 ट्रांसफार्मरों में ऑयल की कमी, अनियंत्रित लोड, फ्यूज और एलटी सर्किट प्रोटेक्शन जैसी कमियां मिली हैं। केस्को इन कमियों को दूर करने के प्रयास में जुट गया है। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक ट्रांसफार्मरों का मेंटिनेस और जरूरी कार्य किए जा रहे हैं।
