Kanpur: खोद कर छोड़ दीं सड़कें, धूल फांक रही जनता; पाइप लाइन डालने के लिए मिट्टी खोदकर भूले, लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जेएनएनयूआरएम के तहत डाली गई पाइप लाइनों में हुए भ्रष्टाचार के बाद अब नए सिरे से जगह- जगह जल निगम पाइप लाइन डाल रहा है ताकि लोगों को सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके। लेकिन जल निगम के अधिकारियों को न तो यातायात की चिंता है न ही वहां रह रहे लोगों की। जहां भी पाइप लाइन डाली जा रही है वहां प्रदूषण नियंत्रण के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। पाइप लाइन पड़ने के बाद सड़क को मोटरेबल भी नहीं किया जा रहा है। इससे दिनभर धूल उड़ रही है और वाहन डगमगाते हुए चल रहे हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

रावतपुर में रेव मोती मॉल से काकादेव देवकी चौराहे तक पाइप लाइन डालने का काम किया गया है। पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी से गड्ढे तो भर दिए गए लेकिन सड़क को मोटरेबल करने की बात तो दूर उन्हें समतल भी नहीं किया गया। हालत यह है कि ऊबड़ खाबड़ सड़क पर चलना मुश्किल भरा काम हो गया है। एक तो यह सड़क लोगों को कमर दर्द दे रही है दूसरे हादसे भी हो रहे हैं। हर दिन आठ से 10 मोटरसाइकिल सवार गिर रहे हैं। सड़क को ठीक से समतल किया जाता तो यह स्थिति नहीं आती। इसके साथ ही हर दिन 40 से 50 हजार वाहनों के गुजरने की वजह से धूल भी खूब उड़ रही है। इससे राहगीरों को परेशानी तो हो ही रही है। आसपास जिनके मकान और प्रतिष्ठान हैं वे  लोग भी परेशान हैं। घरों और दुकानों में धूल की मोटी- मोटी पर्त जम जा रही है। खाने के सामान बेचने वाले कारोबारियों की दुकानदारी पर भी असर पड़ा है।

डबल पुलिया के आस-पास भारी धूल

डबल पुलिया से पनेशिया अस्पताल के बीच सड़क के एक ओर दो महीने पहले खोदाई की गई थी। खोदाई का काम पूरा होने के बाद सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। खोदाई से एक तरफ की आधी सड़क खराब तो हो ही चुकी है, साथ ही पड़ी मिट्टी से दिनभर धूल उड़ती रहती है। डबल पुलिया के आसपास सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि चौपहिया वाहन भी डगमगा कर चलते हैं। अति व्यस्त इस सड़क पर दिनभर धूल उड़ती रहती है।

शास्त्री नगर में भी हाल बेहाल

होली के आसपास शास्त्री नगर में सीएल मेमोरियल चौराहे से लेकर शिव मंदिर तक सड़क की खुदाई हुई थी। काम होने के बाद आज तक सड़क ठीक नहीं की गई। आधी से ज्यादा सड़क खुदी पड़ी है जिससे दिन भर धूल के गुबार उठते हैं। गर्मी में तेज हवा से हालात और खराब हो रहे हैं। सड़क के दोनों और रहने वाले लोग और दुकानदार उड़त धूल से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर में युवती की शादी तुड़वाने को शोहदे ने भेजा मैसेज: परिजन बोले- पहले भी बेटी को करता था परेशान...

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर