अयोध्या: आतंकवाद के खिलाफ चौक में निकाला कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट, इनरव्हील क्लब व फैजाबाद मैत्री द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चौक घंटा घर के पास शहीद स्मृतिका पर से पूरे चौक में कैंडल मार्च  निकाल कर श्रद्धांजलि सभा किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व ट्रस्ट की सदस्य ऋतु सिंह राठौर, रेशमा बानो और पूजा श्रीवास्तव ने किया।

कैंडल मार्च में आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकवाद का नाश हो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी हमले में शहीद अमर रहें, आतंकी हमले की उच्च स्तरीय जांच हो आदि नारे लगाते हुए मार्च निकला गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और संस्कृतिकर्मियों द्वारा सम्बोधित किया गया। 

वरिष्ठ कवि-लेखक आशाराम जागरथ ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। किसी भी मनुष्य को धर्म, जाति आदि के आधार पर मारा जाना एक अत्यंत क्रूर है।  कवि डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना ने समूचे विश्व को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में एक भारतीय के रूप में यह ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम देश में साम्प्रदायिक वैमनस्य और घृणा को फैलाने के आतंकियों के मंसूबे को सफल न होने दें। 

शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम पर्यटकों की जिस नृशंसता से हत्या की है उसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि सरकार आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए गम्भीर प्रयास करे। शायर मुज़म्मिल फिदा ने कहा कि भारत का आम मुसलमान इस समय पूरी मज़बूती से आतंकवाद के विरोध में एकजुट है। आतंकवाद की इन घटनाओं के बीच भी अमन और मुहब्बत की कहानियाँ सामने आ रही हैं और यही भावना हमारे देश को बनाए रखती है। 

लेखक मो. ज़फर ने भी इस आतंकी घटना की सख़्त आलोचना करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी मज़हब ऐसी नापाक हरकत को जायज नहीं ठहरा सकता। ट्रस्ट की वरिष्ठ  सदस्य ऋतु सिंह राठौर, युवा कवयित्री मांडवी सिंह और पूजा श्रीवास्तव ने भी इस आतंकी घटना का विरोध करते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने का समर्थन किया। कैंडल मार्च में वरिष्ठ अधिवक्ता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा, वरिष्ठ लेखक आशाराम जागरथ आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार