Bareilly: जिलाध्यक्ष एजाज अहमद पर FIR, पहलगाम हमले पर की थी अभद्र टिप्पणी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। लोगों की शिकायत के बाद इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा मुकेश चौहान ने एजाज अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से पूरे देश में गम और गुस्सा है। लोग शोक संवेदनाएं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं लेकिन मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी। जिसमें लिखा ''नाम पूछ कर गोली मारी वाला चूरन बेचना बंद करो, असली मुद्दे पर आओ कि हमला हुआ कैसे, जिम्मेदारी किसकी थी।

इस पोस्ट पर लोगों में आक्रोश फैल गया। पोस्ट वायरल होने के बाद हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली पुलिस को पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना इज्जतनगर में तैनात दरोगा मुकेश चौहान ने सपा नेता एजाज अहमद के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली गगन पान मसाला? बरेली में धरा गया कारोबारी

संबंधित समाचार