पीलीभीत: मंथन कर रखे विचार...आखिर क्यों जरुरी है एक राष्ट्र एक चुनाव
पीलीभीत, अमृत विचार: भारत विकास परिषद टाइगर शाखा पीलीभीत की बैठक रविवार को एक रेस्टोरेंट में हुई। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
प्रांत पर्यावरण संयोजक अनिल मैनी ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को इस गंभीर विषय को समझना चाहिए और देश हित में एक चुनाव एक राष्ट्र को महत्व देना चाहिए।
शाखा उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के उपरांत बहुत सालों तक विधानसभा और केंद्र के लोकसभा चुनाव एक साथ ही होते थे, लेकिन कुछ सरकारों ने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए इसको असमय कर दिया।
जिला प्रभारी डॉ.एसपीएस संधू ने कहा कि केंद्र सरकार का एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार और प्रयास संपूर्ण राष्ट्र के हित में है, लेकिन इसमें थोड़ी असहिजकता भी है।
दरअसल, हमारा देश बहुत बड़ा है और इसमें एक साथ एक बार में चुनाव करना बहुत जटिल प्रक्रिया होगा। शाखा कोषाध्यक्ष प्रोफेसर विनय गुप्ता ने कहा कि यह विचार आज देश का ज्वलंत विषय है और अगर हम एक बार चुनाव करते हैं तो राष्ट्र के धन और ऊर्जा की बचत होगी।
अंत में प्रांत संगठन मंत्री डॉ. अनिल सक्सेना ने कहा कि हम सबको सोचना चाहिए कि हमारा देश इस समय उन्नति की ओर अग्रसर है और हमें एक चुनाव में करीब सात लाख करोड़ रुपये जो खर्च होता है उसको अपने शिक्षा ,स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना है।
अगर एक बार चुनाव होगा तो बार-बार का खर्च समाप्त हो जाएगा। बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनुरीता सक्सेना जबकि अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रवि देव शर्मा ने की।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा सराफा बाजार, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
