हल्द्वानी: प्रदेश के 3 हजार बेसिक स्कूलों में 10 से कम बच्चे

हल्द्वानी: प्रदेश के 3 हजार बेसिक स्कूलों में 10 से कम बच्चे

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पांच और मैदानी क्षेत्रों में 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर इन स्कूलों के बच्चों को नजदीक के उत्कृष्ट स्कूलों में भेजा जाएगा। राज्य में 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले करीब तीन हजार स्कूल हैं।

 जिले में चिन्हित 150 बेसिक स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। जिला शिक्षा आधिकारी नरेन्द्र बहादुर चन्द ने बताया कि कि जिले में चिन्हित स्कूलों में दो चरणों में कार्यवाही की जाएगी। पहले चरण में वह स्कूल जिसमें बच्चों की संख्या 5 से कम है। दूसरे चरण में वह स्कूल जिसमें बच्चों की संख्या 10 से कम है।

5 से कम वाले स्कूलों की संख्या 32 और 10 से कम वाले 118 हैं। चिन्हित स्कूलों में 1 किलोमीटर के दायरे में कोई भी स्कूल नहीं है तो उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। उन स्कूलों में काम करने वाली भोजन माताओं को हटाया नहीं जाएगा। जिन स्कूलों में छात्रों को भेजा जा रहा है, उन्हें उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा।