सोमवती अमावस्या: गंगा तटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, सुबह से चल रहा स्नान 

सोमवती अमावस्या: गंगा तटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, सुबह से चल रहा स्नान 

रायबरेली , अमृत विचार। सोमवार को फाल्गुन मास की सोमवती अमावस्या पर जिले के गंगा तटों पर स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। विभिन्न गंगा घाटों पर लोग स्नान दान पूजा अर्चना कर रहे हैं।

जनपद के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ , गोकना और पूरे तीर पर  प्रातः काल से ही स्नान हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न वाहनों से गंगा तट पर पहुंचे हैं । गोकना  गंगा घाट पर आसपास के क्षेत्र के अलावा सलोन, नसीराबाद, डीह, परशदेपुर , छतोह और अमेठी तक से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं ।गंगा तट को जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। श्रद्धालु विभिन्न साधनों से गंगा तट पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान डलमऊ के मुराई बाग चौराहा और ऊंचाहार के जमुनापुर चौराहा पर भीड़ के कारण यातायात की समस्या भी पैदा हुई है। 

गोकना  गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग पर कोटिया चित्रा गांव के पास जाम की स्थिति बनी हुई है। गोकना  गंगा के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान आने वाले स्नानार्थियों को गंगा की स्वच्छता और गंगा के महात्म  के बारे में भी लाउडस्पीकर से बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Breaking News: राज्यपाल Go Back के नारों से गूंज रही है विधानसभा, अभिभाषण का विरोध कर रहा है विपक्ष

ताजा समाचार