काशीपुरः साई धावकों ने स्वर्ण समेत दस पदक जीतकर रोशन किया क्षेत्र का नाम

काशीपुरः साई धावकों ने स्वर्ण समेत दस पदक जीतकर रोशन किया क्षेत्र का नाम

काशीपुर, अमृत विचार। देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में काशीपुर धावकों ने स्वर्ण समेत दस पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। 

18-19 फरवरी को देहरादून में द्वितीय उत्तराखंड स्टेट यूथ (अंडर-18) एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें काशीपुर साई के धावकों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करने पर 1500 व 3000 मीटर दौड़ में मोनिका ने दो स्वर्ण, 100 व 200 मीटर में कृतिका चौहान ने दो रजत, 400 व 400 एमएच में साहिल मलिक ने दो स्वर्ण, 1500 मीटर में राहुल ने स्वर्ण, 800 मीटर में साहिल ने रजत, 200 मीटर में नितिन ने रजत, 2000 मीटर दौड़ में अंश प्रजापति ने कांस्य पदक हासिल किया है। 

सभी धावक साई एथलेटिक्स कोच चंदन सिंह नेगी से दौड़ का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। साई केंद्र प्रभारी ज्योति शाह, कोच सीएस नेगी, ओमप्रकाश सिंह, सिकंदर पटेल, मुकेश बेलवाल, नीरज कुमार आदि ने विजेताओं को बधाई दी।