लखीमपुर-खीरी: 'रील' बनाकर करा दी मां-बाप की परेड, कारें सीज...दो लाख 14 हजार का जुर्माना

लखीमपुर-खीरी: 'रील' बनाकर करा दी मां-बाप की परेड, कारें सीज...दो लाख 14 हजार का जुर्माना

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कारों पर स्टंट कर रील बनाने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी चिन्हित 12 कारों को कब्जे में ले लिया और उनके माता-पिता को भी तलब किया। पूछताछ और गाड़ियों के कागजों की जांच के बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को सीज कर दिया है। साथ ही उन पर दो लाख 14 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। पुलिस ने अभिभावकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बिना वैध दस्तावजों के भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश कर रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार

चार दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। काफिले में कई कारें थीं। छात्र कारों से स्टंट कर रहे थे। खतरनाक तरीके से स्टंट कर रही कारों के एक काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया था और ट्रैफिक पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काफिले में शामिल सभी 12 कारों को चिन्हित किया था। रविवार को सभी कारों को पुलिस पकड़कर पुलिस लाइन लाई। छात्रों के माता-पिता को भी बुलाया गया। इस दौरान एआरटीअो प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे भी पुलिस लाइन पहुंचे। सभी गाड़ियों के पुलिस और एआरटीओ ने कागज चेक किए।

फिटनेस, बीमा आदि की जांच की। इसके बाद कारों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इसके साथ ही सभी कारों को मिलकर दो लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। ट्रैफिक पुलिस और एआरटीअो प्रवर्तन ने बड़े घरों के बिगड़ैल छात्रों के परिवार वालों को कड़ी हिदायत दी। सभी के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद तलब किए गए सभी अभिभावकों को छोड़ दिया गया।

यह था पूरा मामला
शहर में राजापुर रोड पर स्थित एक कांन्वेंट स्कूल की 16 फरवरी को फेयरवेल पार्टी थी। स्कूल के छात्रों ने इसी दिन 12 कारों का काफिला इकट्ठा किया। छात्र इन कारों पर सवार होकर सीतापुर हाईवे पर स्थित एक प्लाटिंग पर पहुंचे। यहां पर फिल्मी स्टाइल में कारे घुमाकर रील बनाई।

फिर छात्र कारों पर स्टंट करते हुए एलआरपी चौराहा, गुरुनानक नहरिया रोड होते हुए सौजन्या चौक से होते हुए डीएम व एसपी के आवास के सामने से होकर गुजरे। कार पर सवार छात्रों ने खूब शोर-शराबा किया। वह गेटो में लटक कर जा रहे थे। छात्रों ने बनाई गई रील को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। बाद में यह रील वायरल हो गई थी। इस पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संज्ञान लेकर क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।

जांच में सभी छात्र राजापुर रोड पर स्थित एक कांन्वेट स्कूल के निकले हैं। काफिले में 12 कारें शामिल थीं, जिन्हें कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है। दो लाख 14 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया है---संदीप सिंह सीओ सिटी

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में कार-ट्रैक्टर की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल 

ताजा समाचार