बरेली: वैलेंटाइन-डे पर पत्नी को मौत का तोहफा, पूछा- कितना प्यार करती हो... फिर घोंट दिया गला
बरेली, अमृत विचार। पदारतपुर डकैती कांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिय, लेकिन इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया। जिस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार कर रहे थे। उस दिन डॉक्टर फारुख आलम ने अपनी पत्नी को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पत्नी को मारने से पहले उसने प्यार का इजहार करते हुए नसरीन ने पूछा कि वह उससे कितना प्यार करती है। जिस पर नसरीन ने कहा कि वह उसे जान से ज्यादा प्यार करती है। उसके लिए जान भी दे सकती है। फिर क्या था। फारुख ने उसके गले में दुपट्टा डाल कर उसका गला घोंटना शुरू कर दिया। वह कुछ सेकेंड तक यही समझती रही कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब उसकी दम घुटने लगी तो उसे एहसास हुआ कि वह उसे सच में मार रहा है और उसकी हत्या कर दी।
उसके बाद फारुख ने खुद ही दुकान व घर का सामान और सोने आदि के जेवरात गायब कर डकैती की घटना को दर्शाया। इसके लिए उसने पहले तो अपने पेट में सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाया उसके बाद खुद ही पेट में चाकू मारे और सर पर सरिया से वार कर खुद को घायल कर लिया। उसके बाद उसने अपने बेटे को उठा कर घटना के बारे में बताया,
लेकिन पुलिस जांच में यह सारी पोल खुल गई। जिस तरह से उसके चाकू लगा था पुलिस पहले ही दिन समझ गई की मामला संदिग्ध है।
यह भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, राहगीरों को सड़क पर नहीं दिखा तिरंगा