बेटियां अब बोझ नहीं, सरकार की जिम्मेदारी : अमित
बीकापुर ब्लॉक मुख्यालय पर 119 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
अमृत विचार, अयोध्या। ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 119 जोड़ों का विवाह हुआ। योजना के तहत लाभार्थी कन्या के खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से 35 हजार रुपये भेजा गया और उपहार स्वरूप बैग, साड़ी, पैंट, शर्ट, ज्वेलरी आदि सामान भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने कहा कि पहले लोग बेटियों को बोझ समझते थे। अब सरकार ने बेटियों की शिक्षा व विवाह की जिम्मेदारी ले ली है। वहीं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। एडीओ समाज कल्याण उषा रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 119 जोड़ों का विवाह हुआ है।
इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, बीडीओ चंद्र प्रकाश उपाध्याय, राहुल शर्मा संयासी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना, भरत श्रीवास्तव, सुनील मिश्र, एडीओ एसटी अवनीश कुमार शुक्ल, एडीओ पंचायत अजय कुमार तिवारी व सचिव अवधेश सिंह, शुभम शुक्ल, भीम सिंह रौनक, जय प्रकाश वर्मा, नरेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सब करेंगे : सांसद