बरेली: बच्चों को कौन दे कंप्यूटर शिक्षा, अनुदेशक बीआरसी कार्यालयों में संबद्ध
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का ख्वाब पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। बड़ी संख्या में अनुदेशक बीआरसी कार्यालयों से संबद्ध हैं। ऐसे में स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने वाला कोई नहीं है। हैरानी की बात यह है कि आला अफसरों को भी इससे कोई सरोकार नहीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार
परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए रखे गए अनुदेशक बीआरसी कार्यालयों में तैनात हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अनुदेशकों से स्कूलों में शिक्षण कार्य कराने के बजाए अपने कार्यालयों में डाटा फीडिंग आदि कार्य करा रहे हैं। इसके पीछे अफसरों का तर्क रहता है कि बीआरसी कार्यालयों में काम ज्यादा होता है, इसलिए विभिन्न स्कूल के अनुदेशकों को कार्यालय में रखा जाता है। खास बात यह है कि अनुदेशकों को स्कूल से बीआरसी में संबद्ध करने के लिए किसी तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया जाता।
जनपद के शेरगढ़, फतेहगंज, बहेड़ी, क्यारा, दमखोदा समेत कई ब्लाकों में कमोबेश यही स्थिति है, जबकि बीआरसी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत सभी पटलों पर पर्याप्त कर्मियों की तैनाती है। सूत्रों के मुताबिक शेरगढ़ ब्लॉक के चठिया क्षेत्र स्थित यूपीएस में तैनात अनुदेशक विकास शर्मा, व्योधा यूपीएस के अनिल कुमार शर्मा और सहोड़ा यूपीएस के जितेंद्र कुमार शर्मा बीआरसी कार्यालय से संबद्ध हैं। फतेहगंज बीआरसी में खानपुर क्षेत्र में कंपोजिट स्कूल के खेल अनुदेशक दिग्विजय और गुलहसन को भी अटैच कर दिया गया है।
बहेड़ी के टेहरा यूपीएस से अनुदेशक सौरभ रस्तोगी, यूपीएस सुल्तानपुर की अनुदेशक प्रियंका और करमपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद कुमार को बीआरसी कार्यालयों से संबद्ध किया गया है। आधार फीडिंग के लिए अनुदेशक को शैक्षिक सत्र की शुरुआत से और कई तो ऐसे हैं, जो अधिकारियों के संरक्षण में कई वर्षों से बीआरसी कार्यालयों में ही काम कर रहे हैं।
बीआरसी कार्यालय में बहुत ज्यादा काम होता है। आधार फीडिंग आदि कार्य निर्धारित समय पर संपन्न हों, इसलिए स्कूल से अनुदेशकों को रखा गया है---प्रियांशी सक्सेना, बीईओ फतेहगंज पश्चमि।
इस संबंध में कई बार बीईओ व बीएसए से कहा गया, जिससे बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है---नरेश गंगवार, जिलाध्यक्ष, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ।
बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने वाले अनुदेशकों को लंबे समय से बीआरसी कार्यालयों में संबद्ध किया गया है, जबकि इस संबंध में बीएसए को पत्र देकर जल्द से जल्द उन्हें स्कूलों में तैनात करने की मांग की गई है---डा. विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ।
यह भी पढ़ें- बरेली: भुगतान हुआ नहीं... दुकानदार को दिखाया फर्जी मैसेज, आईफोन लेकर फरार