रामनगर: चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन आशियाने कर दिए राख

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में चूल्हे से चिंगारी क्या निकली उसने तीन तीन झोपड़ियों को राख में तब्दील कर दिया। जिससे तीन परिवारों को भारी क्षति पहुंची है।
गुरुवार की रात पूछड़ी गांव बिहारी टप्पर में अनिल सैनी की चूल्हे की आग से निकली चिंगारी ने झोपड़ी में आग पकड़ ली।आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसके भाई सुनील और पिता रामभरोसे के आशियाने भी जलकर राख हो गए।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।जिसमें घरेलू सामान रजाई, गद्दे , मोबाइल, 30,000 रूपए नगद आदि समान जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड प्रभारी रामधारी सिंह यादव ने बताया कि चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लग गई थी।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों को लाखो रुपये का नुकसान हुआ है।इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम में सुशील कुमार,रमेश बंगारी,हरकेश सिंह,अरविंद कंबोज,वरुण त्यागी शामिल रहे।