सुलतानपुर : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
मोतिगरपुर के माली की बाग नानेमऊ गांव की घटना

अमृत विचार, सुलतानपुर। नानेमऊ गांव में बरौंसा काछाभिटौरा मार्ग पर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुक्रवार को थानाक्षेत्र के दियरा गांव निवासी हरिकेश निषाद (28) पुत्र शिवकुमार बाइक से नानेमऊ गांव जा रहा था। वह जैसे ही बरौसा काछाभिटौरा मार्ग स्थित नानेमऊ गांव माली की बाग के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर प्रभारी थाना इंचार्ज सुशील कुमार ने पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा, नाबालिक रोशनी, चांदनी, रागिनी तीन बच्चियों को छोड़ गया। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पहले देश, जाति-धर्म और पार्टी दूसरे नंबर पर : लोकेश मुनि