हल्द्वानीः 24 फरवरी से CBSE बोर्ड व 27 फरवरी से स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आरंभ

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज और इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में आगामी 27 फरवरी से 28 मार्च तक एमए, एमकॉम, एमएससी की परीक्षाएं होंगी।
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि कॉलेज में कुल 1808 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। इनमें एमए प्रथम सेमेस्टर 673, एमए तृतीय 492, एमकॉम प्रथम 85, एमकॉम तृतीय 64, एमएससी प्रथम 270, एमएससी तृतीय 224 छात्रा-छात्राएं परीक्षा देंगे।
महिला महाविद्यालय में एमए, एमएससी, एमकॉम और योगा के 343, बीकॉम ऑनर्स प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के 161 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षा 24 से
सीबीएसई कोऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 16 हजार बच्चे परीक्षाएं देंगे। 10वीं के लिए 8207 और 12 के लिए 8102 बच्चे परीक्षाएं देंगे। इंस्पिरेशन, निर्मला, सेंट पॉल, डॉन बॉस्को, सेंट थेरेसा, नैनी वैली, गुरुकुल, डीएवी, यूनिवर्सल, बीयरशिवा, महर्षि, सिंथिया में केंद्र बनाए गए हैं।