बागेश्वरः नियमों को दरकिनार कर देर रात तक सुनाई दे रही बाजे और गीतों की धूम

बागेश्वरः नियमों को दरकिनार कर देर रात तक सुनाई दे रही बाजे और गीतों की धूम

बागेश्वर, अमृत विचार। न्यायालय के नियमों को दरकिनार कर प्रशासन की नाक के नीचे देर रात तक नगर व गांवों में देर रात तक तेज ध्वनि में बाजे व गानों में लोग थिरक रहे हैं जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं, इसका असर बच्चों व वृद्धों पर सर्वाधिक पड़ रहा है।

जनपद में शादी बारातों के सीजन के आते ही तेज ध्वनि में नाचना गाना आम आदमी के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। प्रशासन व पुलिस जब तक इनके चालान न करे इस समस्या से निजात नहीं मिलता है। इधर पुनः जनपद के नगरों समेत गांवों तक यह समस्या बनी हुई है। एक विवाह के अवसर पर ही सामान्यतः तीन से चार दिन तक देर रात तक तेज ध्वनि के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, इसका असर सर्वाधिक बच्चों व बूढ़ों पर पड़ रहा है। 

नगर के विभिन्न बेंकट हालों समेत अन्य बारातों के आयोजन स्थल में रात तक डीजे की धूम मच रहती है। जबकि, न्यायालय के भी इस संबंध में आदेश हैं कि रात्रि दस बजे बाद तेज साउंड का प्रयोग न किया जाये। अब तक इस सीजन में प्रशासन भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है।

वहीं, बागेश्वर के उपजिलाधिकारी हर गिरी ने बताया कि पूर्व में दस बजे के बाद नाचने और गाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सभी बेंकट हालों को निर्देश दिए हैं इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।