बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, तैयारियां चाक चौबंद, परीक्षा ड्यूटी से गायब रहे तो कक्ष निरीक्षक होंगे निलंबित

बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, तैयारियां चाक चौबंद, परीक्षा ड्यूटी से गायब रहे तो कक्ष निरीक्षक होंगे निलंबित

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जनपद में 129 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर में कुल 98678 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 5 हजार कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम का ऑनलाइन संपर्क भी कंट्रोल रूप से सुचारू कर दिया गया है।



परीक्षा के दौरान बगैर अनुमति के अनुपस्थित रहने पर कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।परीक्षा में व्यवधान मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ वेतन भी रोक दिया जाएगा। बुधवार को डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कार्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर इस संबंध में शिक्षकों को निर्देश दिए।

जीजीआईसी, जीआईसी, डीके बालिका इंटर कॉलेज, शांतिकुंज बालिका इंटर कॉलेज आदि सहित तमाम परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के बैठने की योजना तैयार कर सीटों पर उनके अनुक्रमाक पत्र चस्पा किए गए। परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। अधिकतर केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र व परीक्षा संबंधी जानकारियों के लिए आना- जाना लगा रहा। इस बार हाईस्कूल में 52254 छात्र संस्थागत और 560 व्यक्तिगत व इंटर में 42383 छात्र संस्थागत और 3481 व्यक्तिगत के रूप में पंजीकृत हैं।

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ की नजर
9 अति संवेदनशील और 13 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ भी नजर रहेगी। परीक्षा को लेकर 17 सेक्टर, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 129 केंद्र व्यवस्थापक और इतने ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर औसतन 20 कक्ष निरीक्षक और कुल 5 हजार कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा दिलाने का अधिकार
परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक परीक्षार्थी के दस्तावेजों की जांच कर उसे परीक्षा दिला सकते हैं। इससे पूर्व परीक्षार्थी को अपने मूल दस्तावेज दिखाने होंगे।