Alaya Homes apartment: सामने आया चौंकाने वाला Video, तोड़फोड़ कर हो रहा निर्माण  

इससे पहले जांच में टीम ने अवैध पाया अपार्टमेंट

Alaya Homes apartment: सामने आया चौंकाने वाला Video, तोड़फोड़ कर हो रहा निर्माण  

लखनऊ, अमृत विचार। अब डालीबाग स्थित दूसरे अलाया होम अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की आवाजें सुनाईं दीं। अंदर से गेट बंद कर पार्किंग में निर्माण कराया जा रहा है। अलाया अपार्टमेंट हादसे में अपनों को खोए एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, इससे पहले हुई जांच में अपार्टमेंट अवैध पाया गया है। जो ध्वस्त किया जा सकता है।

डालीबाग स्थित अलाया होम अपार्टमेंट में बुधवार सुबह तोड़फोड़ की आवाजें सुनाई दीं। वहां रह रहे एक व्यक्ति ने नीचे पार्किंग की जगह पर किचिन व बाथरूम का निर्माण होते देखा, जो फ्लैट बनाया जा रहा था। अंदर से गेट बंद कर चोरीछिपे निर्माण का उस व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया और 24 जनवरी को वजीर हसन रोड पर गिरे अलाया अपार्टमेंट हादसे से जोड़ते हुए खतरे की आशंका जताई। वीडियो में यह भी जताया कि उस हादसे में उस व्यक्ति ने अपने परिवार को खोया है। जो यहां अलाया के दूसरे अपार्टमेंट में रह रहा है। हालांकि तोड़फोड़ व निर्माण 15 दिन से अधिक समय से चल रहा है। जिसका शुरुआत में इसी तरह वीडियो वायरल होने पर दो बार लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जांच की थी। जिन्होंने दीवार पर खिड़की व दरवाजा लगाने की बात कही थी। दोबारा वीडियो वायरल होने पर भी एक कमरे के अंदर निर्माण की बात कही गई है।

मकान के मानचित्र पर अवैध बना अलाया होम
डालीबाग स्थित अलाया होम अपार्टमेंट में निर्माण की शुरुआत होने पर वायरल वीडियो के आधार पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच की थी। जिसकी फाइलें अब तक नहीं मिली हैं। लेकिन, यह जानकारी टीम ने जरूर कर ली है कि अलाया होम अपार्टमेंट अवैध बना है। इसलिए वायरल वीडियो पर कार्रवाई न कर पूरा अपार्टमेंट ही ध्वस्त किया जाएगा। क्योंकि, एक प्लाट पर ए और बी दो पार्ट में अपार्टमेंट बने हैं। इनमें एक का मानचित्र स्वीकृत है। लेकिन, आगे से बाउंड्रीवाल कर दोनों ब्लॉक एक में कर लिए गए हैं। जो मानचित्र के विपरीत हैं। खासबात यह है कि जो मानचित्र स्वीकृत किया गया है वह मकान बनाने का है। जिस पर फ्लैट बनाए गए हैं।

कल है प्राधिकरण दिवस
गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय पर गुरुवार को प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत आयोजित होगी। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी जोन के अधिकारियों के साथ आवासीय व व्यवसायिक सभी तरह की शिकायतें सुनी जाएंगी। मौके पर समाधान का प्रयास भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: सुरक्षाकर्मियों से नाराज स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती रामलला का दर्शन किए बिना लौटे