अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम ने वसूली के लिए शुरू किया अभियान 

अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम ने वसूली के लिए शुरू किया अभियान 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के नजदीक आते ही अब ऊर्जा निगम ने बकाए की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। निगम ने अब तक 500 से अधिक बकाएदारों को बकाए के भुगतान के लिए नोटिस भेजे हैं। भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्रवाई की जाएगी।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विभागों समेत निजी कनेक्शन धारकों के ऊपर ऊर्जा निगम का करोड़ों रुपये का बकाया है। ऐसे में इस राशि की वसूली के लिए अब निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि है कि अब तक 500 से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर मार्च महीने तक बकाए की राशि जमा कराने का नोटि जारी कर दिया गया है, जबकि अभी भी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय तक बकाएदारों ने इस राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेदित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने किसी भी परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ताओं से निगम को सहयोग करने की बात भी कही है।