गोंडा : तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस 

गोंडा : तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस 

अमृत विचार,गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा रेलवे स्टेशन के पार्सल घर के समीप स्थित तालाब में रविवार को एक अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तालाब में शव उतराता देख मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है। 

चड़निया गांव के रहने वाले सुरेश के मुताबिक वह रविवार को गोंडा रेलवे स्टेशन के पार्सल घर के पास से गुजर रहा था तो उसने पार्सल घर के सामने स्थित तालाब में एक शव उतराता देखा। सुरेश ने तत्काल इसकी सूचना अपने सभासद प्रतिनिधि घनश्याम जायसवाल को दी। घनश्याम जायसवाल ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी तो कोतवाल राकेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर तालाब में शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

कोतवाली पुलिस ने स्थानीय ‌लोगों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकला। लोगों को महिला की पहचान के लिए कहा गया लेकिन इस संबंध में कोई कुछ नहीं बता पाया। महिला कौन है कहां से आई इसको लेकर लोग तरह तरह की बात करते रहे। नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : टायर फटने से नाले में गिरी कार, एक की मौत, 3 जख्मी

ताजा समाचार

सौरव गांगुली को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बोले-जब वे कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी
मुरादाबाद : जीआईसी के प्रिंसिपल श्यामा कुमार बने संभल के डीआईओएस
RTE: नियम है निकट का दूर के स्कूल में प्रवेश की निकालते लॉटरी, कन्नौज में कई समस्याओं को लेकर प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया था ज्ञापन
Lucknow News: सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Moradabad : एक तरफ पार्कों का सौंदर्यीकरण, दूसरी ओर बदइंतजामी...लोगों को हो रही परेशानी
जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर: विरोध करने पर दंपति को मारी गोली...हालत गंभीर, कानपुर में चल रहा इलाज