खुलेआम छलकाये जा रहे जाम, चंद कदमों पर पुलिस चौकी मगर पुलिस नदारद

खुलेआम छलकाये जा रहे जाम, चंद कदमों पर पुलिस चौकी मगर पुलिस नदारद

लखनऊ, अमृत विचारः चंद कदमों की दूरी पर मौजूद चौकी के बावजूद भी शाम ढलते ही शहर के कई इलाकों में सड़क पर ही जाम छलकाये जा रहे है। अराजकता के बीच वहां से गुजर रही महिलाओं पर शराबी फब्तियां कस रहे हैं। इन सबके बीच पुलिस चौकी से पुलिस नदारद है। इसके चलते शराबियों में आबकारी और पुलिस का खौफ नहीं है।

Untitled design (6)

आलमबाग क्षेत्र के एलडी चौकी के पीछे अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बियर की दुकान है। यहां पर अंधेरा होते ही पूरा बाजार सज जाता है। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जाती है। दुकानदार बकायदा लोगों को बैठाकर शराब पिलाते है। जबकि पुलिस चौकी मात्र 20 कदम की दूरी पर है नशे में होने के बाद लोग आने जाने वाली महिलाओं से फब्तियां कसते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी और स्थानीय पुलिस को सब जानकारी है लेकिन यहां से वसूली के कारण कोई नही बोलता।

Untitled design (7)

यही हाल थाना नाका अन्तर्गत राजेन्द्र नगर चौकी का है। यहां भी चंद कदमों की दूरी पर अंग्रेजी और बियर की दुकान है। यहा शाम होते ही सड़क पर ही लोग जाम छलकाते दिखायी दे जाते है। कुछ लोग सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर गाड़ी के अंदर शराब पीते है। शराबियों को पुलिस का खौफ नहीं है क्योंकि अधिकतर समय पुलिस चौकी बंद रहती है। स्थानीय निवासियों ने बताया की चौकी इंचार्ज चौकी पर नही आते है और थाने पर रहते है।

लगातार सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अगर कोई सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।

-नीरज वर्मा, उप जिला आबकारी आयुक्त

यह भी पढ़ेः Rehabilitation University ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जामिनेशन शेड्यूल, जानें क्या हैं नई डेट्स

 

ताजा समाचार

आतिशी का दावा, भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में करेगी पेश 
कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें
अयोध्या: व्हीलचेयर संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले साधु पर केस दर्ज
फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता
कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा
बाराबंकी: नौसेना के पूर्व अधिकारी का कुत्ता लापता, सुरक्षा एजेंसी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज