Hug Day 2023: पार्टनर को पहली बार हग करने में हो रही है हिचकिचाहट, इन बातों को ध्यान में रखकर गले लगाकर करें प्यार का इजहार

Hug Day 2023: पार्टनर को पहली बार हग करने में हो रही है हिचकिचाहट, इन बातों को ध्यान में रखकर गले लगाकर करें प्यार का इजहार

किसी को गले लगाना वाकई में जादू की झप्पी से कम नहीं होता है। गले लगाने से प्यार तो बढ़ता ही है साथ ही तनाव भी कम होता है। हालांकि ये देखा गया है कि नए नए रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को गले लगाने में हिचकिचाहट और डर लगना लाजिमी है। वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन अगर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को हग करने में संकोच होता है तो इस हिचकिचाहट को कम करने के तरीकों को अपनाएं।

ये भी पढे़ं- Promise Day 2023: प्यार का रिश्ता और भी हो जाएगा मजबूत, प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें ये वादें

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पार्टनर को किस तरह गले लगाएं कि वह असहज भी महसूस न करें और आप अपनी भावनाओं को भी खुलकर जाहिर कर सकें। बता दें जिस तरह आप दोस्तों से मिलने या अलविदा कहने के लिए उनके गले लगते हैं, इसी तरह का गुडबाय हग पार्टनर को भी करें। यह कपल के बीच की हिचकिचाहट को कम करने में मदद करता है। पहले एक साधारण गुडबाय हग के जरिए पार्टनर के साथ सहज होने की कोशिश करें।

गले लगाने का तरीका
-पार्टनर गले लगाने पर क्या सोचेगा इस पर ध्यान देने की बजाय पार्टनर किस तरह के हग में सहज महसूस करेगा, यह सोचें। इसके लिए हग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
-गर्लफ्रेंड पहली बार हग कर रहे हैं तो बहुत अधिक टाइट या हल्के से गले न लगाएं। फीलिंग्स पर काबू करते हुए इस तरह गले लगे कि वह आपकी भावनाएं महसूस कर सकें।
-गले लगाते समय उतावलापन न दिखाएं। पहले पार्टनर की आंखों में आंखें डाले और एक प्यारी मुस्कान के साथ उन्हें गले लगाएं।
-हग करते समय ध्यान रखें कि बहुत लंबे समय तक पार्टनर को हग न करें। वहीं अचानक से झटके से अलग न हों। बल्कि पार्टनर को सहज महसूस कराने के लिए गले लगाते हुए उनसे कुछ रोमांटिक बात करें।
-हग करते समय आई कॉन्टेक्ट करें, इससे कपल के बीच प्यार बढ़ता है और जादू की झप्पी का असर दिखता है। 

ये भी पढे़ं- Teddy Day 2023: क्यों मनाया जाता है टेडी डे? जानिए इसका दिलचस्प इतिहास

 

ताजा समाचार

Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: पहले दिन महापौर ने घूम-घूमकर लोगों को चेताया
बहेड़ी नगर पालिका के ऑडिट में पकड़ी गड़बड़ियों पर नहीं हुई कार्रवाई, शासन ने मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां होगी रद्द, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका
नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला: युवतियों को दिए गए थे कीपैड मोबाइल, कॉल करने के बाद मोबाइल बंद रखने के थे निर्देश
संभल: अर्टिगा कार ने बाइक को रौंदा, शराब दुकान के सेल्समैन की मौत
Chaitra Navratri 2025: माता की मूर्ति नहीं बल्कि शक्तिश्रीयंत्र की होती है पूजा, नवरात्री पर होता हैं आयोजन