रायबरेली : घर में घुसे अंजान व्यक्ति ने महिला का दबाया गला , हालत गंभीर 

रायबरेली : घर में घुसे अंजान व्यक्ति ने महिला का दबाया गला , हालत गंभीर 

अमृत विचार,रायबरेली। रात के अंधेरे में घर में घुसे अनजान व्यक्ति ने सो रही एक वृद्धा का गला दबा दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह व्यक्ति भाग गया। वृद्धा की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सलीमपुर का है। गांव की रहने वाली शिव प्यारी पत्नी रामनरेश शनिवार की रात अपने घर के कमरे में अकेली सो रही थी। तभी रात में एक अनजान व्यक्ति उसके कमरे में पहुंच गया। उस की आहट पाकर वृद्धा जाग गई। वृद्धा के जाग जाने के बाद उस व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया। जिससे वृद्ध तड़पने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए ।जब लोग वृद्धा की मदद के लिए दौड़े, तो वह भाग गया ।

उसके बाद वृद्धा अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। गांव के लोग उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । जहां पर वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ में वृद्धा के साथ मौजूद है । चोरी की नियत से घर में घुसे किसी व्यक्ति द्वारा वृद्धा का गला दबाया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज करके उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी