UP GIS 2023 में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- देश का Growth Engine बनने को UP है तैयार और सक्षम
CM योगी आदित्यनाथ ने किया President का स्वागत, उद्यमियों को दिलाया सुरक्षित निवेश का भरोसा
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की। राष्ट्रपति ने कहा कि अपनी नीतियों और पारदर्शी कामकाज में तकनीक को शामिल कर वास्तव में उत्तर प्रदेश ने ये सिद्ध कर दिया है कि वो नए भारत का ग्रोथ इंजन बनने में न केवल तैयार है बल्कि सक्षम भी है। राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी देश में आलू उत्पादन समेत कई क्षेत्रों में नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि यहां योगी सरकार ने ओडीओपी के जरिये किसानों और उद्यमियों को एक बेहतर विकल्प दिया है और वैश्विक स्तर पर यूपी की धाक जमी है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में केंद्रीय बजट में 7 लक्ष्य तय किये गए हैं और उत्तर प्रदेश उनपर काम शुरू कर चुका है। उन्होंने कहा कि फ़ूड प्रोसेसिंग पालिसी 2020 के जरिये किसानों को शामिल कर कृषि उपज और आय दोनों बढ़ी हैं। राष्ट्रपति ने इस मौके पर आये सभी निवेशकों और यूपी की 25 करोड़ जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने जो पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया है उसमें योगी जी की 1 ट्रिलियन डॉलर की यूपी की इकॉनमी का बड़ा महत्त्व है। भारत को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश के इस प्रयास को हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्रपति ने योगी सरकार के देश की अर्थव्यवस्था और यूपी में निवेश के लिए माहौल बनाने को लेकर सीएम योगी की तारीफ की।
सीएम योगी ने राष्ट्रपति का किया स्वागत, निवेश प्रस्ताव की दी जानकारी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच पर स्वागत किया। सीएम योगी ने राष्ट्रपति को बताया कि इस निवेश महाकुम्भ में उत्तर प्रदेश को 33 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जिसके जरिये धरातल पर 93 लाख रोजगार युवाओं को मिलेंगे। सीएम योगी ने कहा कि यूपी सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है,जहां सबसे ज्यादा स्किल्ड और नॉन स्किल्ड मैनपावर है। इस निवेश महाकुम्भ में आने वाली कंपनियों को इनके दक्ष हुनर को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। सीएम योगी ने कार्यक्रम में 9 देशों के उच्चायुक्त और प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस समिट में 170 से ज्यादा कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त 100 से भी ज्यादा कंपनियों ने अपने स्टाल में अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया।
सीएम योगी ने कहा कि जहां 6 साल पहले यूपी को एक बीमारू राज्य मना जाता था वहीं इस निवेश महाकुम्भ में यूपी के कमजोर माने जाने वाले बुंदेलखंड को 4 लाख करोड़ से ज्यादा और पूर्वांचल को 9 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि सबसे ज्यादा बड़ी बात ये है कि यूपी में होने वाले निवेश से प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ उद्योग से जुडी गतिविधियों का सञ्चालन होगा। सीएम योगी ने राष्ट्रपति के आगमन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए मन्त्र का अनुसरण कर उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर नए कीर्तिमान बनाएगा।