VIDEO : स्वामी प्रसाद की गाड़ी पर फेंकी काली स्याही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा
सपा एमएलसी ने रामचरित मानस पर दिया था विवादित बयान
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। अपने रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान को लेकर स्वामी प्रसाद हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। अभी कुछ देर पहले वाराणसी में उनका जमकर विरोध हुआ है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी परसाद की गाड़ी को घेरकर उन्हें काले झंडे दिखाए और काली स्याही फेंकी। सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ पर स्वामी प्रसाद के सामने जय श्रीराम के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं।
वाराणसी : #स्वामी_प्रसाद_मौर्य पर फेंकी गई स्याही, गाड़ी पर फेंका गया काला झंडा।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 12, 2023
वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रास्ते मे फेंकी गई स्याही, #रामचरित_मानस के ऊपर विवादित टिप्पणी को लेकर किया गया विरोध। pic.twitter.com/hDkb5F3gpr
उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने स्वामी प्रसाद के काफिले के सामने से बड़ी मुश्किल से हटाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रन्थ का अपमान किया है ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसको लेकर वो माफी मांगें, उनपर सरकार कार्रवाई करे।