मुरादाबाद: बाल विवाह रोकने के लिए प्रोबेशन विभाग ने की पहल

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बढ़ते बाल विवाह मामलों को रोकने के लिए प्रोबेशन विभाग ने एक नई पहल की है। जिसमें विभाग की ओर से जनपद के बैंक्वेट हाल संचालकों से शदी की बुकिंग करते समय वर और वधू के बालिग होने की जानकारी जुटाने को कहा है।
प्रोबेशन विभाग ने जिले के तमाम व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से बाल विवाह पर अंकुश लगाने में सहयोग करने की अपील की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी राजेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी बैंक्वेट हाल व होटल मालिकों से शादी की बुकिंग के समय दूल्हा-दुल्हन के परिवार से उनके बालिग होने की बात जानने को कहा, जिससे अचानक किसी बुकिंग स्थल पर बाल विवाह होने पर दिक्कत न हो जाए। साफ किया कि अगर शादी बुकिंग स्थल पर कोई बाल विवाह होता मिलता है तो शादी बुकिंग स्थल भी सहयोग करने वाले में शामिल माना जाएगा और उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- संभल : 11 गोवंशीय पशुओं की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, गौ रक्षा दल में आक्रोश